HomeUttarakhandRudraprayagकेदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत...

केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत आमने-सामने

Uttarakhand News | केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी ने आशा नौटियाल को प्रत्याशी बनाया है। नौटियाल का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत से होगा। भाजपा के केंद्रीय महासचिव और कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार देर सांय नई दिल्ली में उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान किया।

विदित है कि केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड ने छह नामों पर पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा था। बाद में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दस अन्य नामों के बारे में भी फीडबैक मांगा था। हालांकि पार्टी ने आखिरकार टिकट पूर्व विधायक और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल को ही दे दिया है। आशा नौटियाल 2007 से 12 तक भी केदारनाथ क्षेत्र की विधायक रह चुकी हैं। पार्टी के जानकार पहले से ही आशा को टिकट का मजबूत दावेदार मानकर चल रहे थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी ने केदारनाथ क्षेत्र के सभी सियासी समीकरणों को ध्यान में रखकर आशा नौटियाल को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि आशा नौटियाल बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ सीट पर टिकट का ऐलान होने के साथ ही अब टिकट की दौड़ समाप्त हो गई है और पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कमल चिह्न को जिताने के लिए काम पर जुटने जा रहे हैं।

अब तक 11 लोगों ने लिया नामांकन पत्र

केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने एवं प्राप्त करने के पांचवें दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि पांचवे दिन 5 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए हैं, जिसमें आलोक कुमार, वीर सिंह बुढेरा, रणप्रीत सिंह, सुमंत तिवारी तथा मनोज रावत शामिल हैं। अब तक 11 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments