Bageshwar News: केडी कलेक्शन ने 1—0 से मैच जीत सेमी फाइनल में बनाई जगह, सुपर लीग ओपन फुटबाल प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा स्पोर्ट्स सोसाइटी सरप्राइज बागेश्वर सुपर लीग ओपन फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। केडी कलेक्शन की टीम ने 1-0 से जीतकर सेमीफाइल में जगह बना ली है। उसने मां ज्वाला एफसी की टीम को हराया।
मंगलवार को नुमाइशखेत मैदान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में केडी कलेक्शन की टीम की तरफ से मनीष परिहार ने एकमात्र गोल किया। निर्णायक भूमिका दीपक गढ़िया, ललित मेहता और मोहित ने टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश दिया।

इससे पूर्व भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गढ़िया ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से जिले की खेल प्रतिभाएं उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर रही हैं। जिससे जिले, प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। उन्होंने प्लेयरों से खेलों के माध्यम से भविष्य संवारने और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि कोविडकाल के दौरान युवाओं में शारीरिक क्षमता के विकास के प्रति विशेष अभिरूचि भी देखी गई है।
उन्होंने आयोजकों की सराहना की। इस दौरान समिति के संयोजक धीरेंद्र परिहार ने सभी खिलाड़ियों से अनुशासन, खेल भावना का परिचय देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। इस मौके पर दीपक मर्तोलिया, राहुल साह, जीवन जोशी, अनुज साह, किशोर रौतेला, योगेश जोशी, महेंद्र रावल, जय कार्की, मयंक कार्की आदि मौजूद थे।