ब्रेकिंग खुलासा : पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में दोस्त ने ही की थी काठगोदाम के अमित की हत्या

हल्द्वानी। काठगोदाम में हुए अमित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी…




हल्द्वानी। काठगोदाम में हुए अमित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अमित की हत्या उसके ही एक पूर्व दोस्त ने अपनी पत्नी के अमित से अवैध संबधों के शक में की थी। पुलिस ने उसके हवाले से हत्या में प्रतुक्त तमंचा व एक खोखा भी बरामद किया है।

अमित श्रीवास्तव ने बताया कि शालिनी पुत्री मंगल कुमार निवासी ब्यूरा खाम चांदमारी थाना काठगोदाम द्वारा स्वयं के भाई अमित कुमार को गोली मार दी है के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र निकिता पुत्री दिनेश कुमार, दिनेश कुमार पुत्र स्व. लीलाधर, मीना देवी पत्नी दिनेश कुमार, अंकिता व कबिता पुत्री दिनेश कुमार नि0गण ब्यूरा खाम चाॅदमारी काठगोदाम के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। उक्त घटित घटना के अनवारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम गठित करने हेतु आदेश दिये गये अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्ष नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में प्रार्थना पत्र के धारा 302/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष भगवान महर द्वारा की जा रही है।


उत्तराखंड : अगले दो दिनों में हिमपात की सम्भावना, मौसम विभाग जारी किया अलर्ट

इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त हरीश पन्त पुत्र स्व. रमेश चन्द्र पन्त निवासी ब्यूरा खाम चाॅदमारी काठगोदाम प्रकाश में आया दो जनवरी को पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त को सुल्तान नगरी कालीचैड़ से गिरफ्तार किया गया था। बाद पूछताछ अभियुक्त द्वारा अपनी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर व एक खोका कारतूस 315 बोर। घटना के दिन पहनी पैन्ट व घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साइकिल व 2 मोबाईल बरामद करवाये है। घटना के सम्बन्ध में बताया कि अमित के परिवार के साथ पूर्व में होटल का व्यवसाय खोला था व्यवसाय में दोनो के बीच मनमुटाव व आपसी रंजिश हो गयी थी के बाद घटना से 6-7 दिन पूर्व अभियुक्त ने अपनी पत्नी के मोबाईल में अमित के वड्सअप मैसेज देखे थे व अपने पत्नी को भी समझाया था व अमित की इसी बात को लेकर हत्या का प्लान बनाया था व बताया कि यदि मंगल को इसके लड़के के हरकत के बारे में बताता तो वह उल्टा मुझसे लड़ता व अपनी पत्नी को सम्भालने को कहता उसके बाद यदि मै कोई घटना करता तो मुझे पुलिस शक करती इसलिए मैने इसकी मारने की प्लानिंग बनायी थी 2-3 बार सलड़ी चन्दा देवी में इसके होटल के पास भी मास्क पहनकर उसे मारने के लिए गया था तो वहाॅ पर बाप बेटे बैठते थे।

भारत में दो कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मिली मंजूरी

क्योंकि मेरे पास एक ही गोली थी। इसलिए मैंने। इसे अकेले मारने की प्लानिंग बनायी थी मृतक के आते जाते समय में मृतक के गली में घूमता था। उसने रैकी से यह पता कर लिया था कि इसके घर आने का समय 6से लेक 7 बजे का था। घटना के दिन भी दारू पीकर उसने बाईक कैनाल रोड़ पर खड़ी कर इनकी गली में चला गया था। जब मैं वापस मुड़कर नीचे को आ रहा था तभी मोटर साइकिल आ गयी थी। मैंने भी मौका देखते ही गोली मारकर भाग गया था। मोटर साईकिल पकड़कर हाईडिल होते हुये घर को गया था। दिखाने के लिए दुकान के पास वह भी खड़ा हो गया था उसके बाद चुपचाप घर चले गया था। दूसरे दिन मृतक के घर पर गया था और शव आने से पहले ही शमशान घाट चला गया था ताकि मुझ पर कोई शक न करे। घटना के दिन घर से स्वेटर पहन कर निकला था। कैनाल रोड़ पर जाकर जैकेट व टोपी मास्क पहनकर घटना करने गया था। बाद घटना जैकेट को नहर में फेंक दिया था। ताकि कोई शक न कर सके न तलाश सके।

पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष थाना काठगोदाम भगवान महर, उप निरीक्षक चन्द्रशेखर कन्याल, देवेन्द्र सिंह, हरीश आर्य,दिलीप कुमार, सिपाही मोहन जुकरिया, राजा राम सिंह, एसओजी के निरीक्षक रवि सैनी, एसओजी के कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, विरेन्द्र चौहान, कुन्दन कठायत, त्रिलोक सिंह और सर्विलास के किशन कुमार आदि शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *