अल्मोड़ा न्यूज: शिव शक्ति फाइटर व स्वराज की टीमों ने किया विजय का शंखनाद, हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में कर्नाटक ने किया महरा स्पोर्ट्स लीग का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में महरा स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग मैच शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में महरा स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग मैच शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पहले मुकाबले में शिव शक्ति फाइटर और दूसरे मैच में स्वराज स्पार्टन्स ने शानदार जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर टीम विक्टोरिया ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। शिव शक्ति फाइटर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सोनू जोशी के शानदार शतक के बदौलत 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम विक्टोरिया के सभी खिलाड़ी 163 रन बना सके और 25 रनों से मैच जीतकर शिव शक्ति फाइटर ने 2 अंक हासिल कर अपने विजय रथ का शंखनाद किया। अर्जुन लटवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुये विक्टोरिया के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। शानदार 104 रनों की पारी खेलने वाले शिव शक्ति फाइटर के बल्लेबाज सोनू जोशी मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मुकाबला स्वराज स्पार्टन्स व टच स्टोन के बीच खेला गया। स्वराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 239 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। शानदार रणजी खिलाड़ी सागर रावत ने धमाकेदार शुरुआत कर शानदार 146 रनों के योगदान मात्र 69 गेंदों में दिया। जवाब में टच स्टोन ने अच्छा संघर्ष तो किया, मगर पूरी टीम 195 रन बना पाई। स्वराज ने मैच 44 रनों से जीतकर 2 अंक हासिल किये।
इस मौके पर मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक समेत नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, डीसीबी डारेक्टर विनीत बिष्ट, सभासद राजेन्द्र तिवारी, सभासद सौरव वर्मा, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, हरीश कनवाल, विनय किरौला, दीवान गौनी, प्रेम सिंह, सोबू शाह, कैलाश महरा, दीपक मेहता, हेम जोशी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, रोहित शैली, देवेंद्र परिहार समेत सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थ्ति रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *