अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण काल के चलते “सुरक्षित गांव, सुरक्षित घर” अभियान पर चल रहे पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने सहयोगियों के साथ भैंसियाछाना विकासखंड के न्योली गांव पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रवासियों को हस्तनिर्मित वॉशेबल मास्क उपलब्ध कराए और क्षेत्रवासियों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने इस बीच दूर शहरों से आए प्रवासी ग्रामीणों का हालचाल जाना तथा उनकी थर्मल स्केनिंग की। साथ ही श्री कर्नाटक ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए । उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में वे सदैव ग्रामीणों के साथ खड़े हैं। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की कि सब मिलकर सरकार व प्रशासन दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस दौरे के दौरान उनकी टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रधान पति मोहन सिंह बोरा, रोहित कुमार टम्टा, विमल जोशी, हेम जोशी, गोकुल जोशी, नवीन सिंह, नीरज जोशी, हयात सिंह, प्रेम सिंह सहित अनेकों क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
अल्मोड़ाः कर्नाटक ने न्योली गांव जाकर ली सुध
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण काल के चलते “सुरक्षित गांव, सुरक्षित घर” अभियान पर चल रहे पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने सहयोगियों के साथ भैंसियाछाना विकासखंड के…