CNE REPORTER
सुप्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की पार्टी में शामिल होने के बाद कोरोना संक्रमित हुई करीना कपूर की काम वाली बाई भी संक्रमण की चपेट में आ गई है। वहीं उनके संपर्क में आई मलाइका अरोड़ा और आलिया भट्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
ज्ञात रहे कि बॉलीवुड सुपर स्टार करीना कपूर सहित 04 फिल्मी सितारे करोना की चपेट में हैं। बीएमसी अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार करीना कपूर के बाद उनकी काम वाली बाई भी वायरस के चपेट में आ गई है। ज्ञात रहे कि करीना के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके पूरे परिवार और स्टाफ का RT PCR टेस्ट किया गया था। जिसमें मेड के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है।
बीएमसी ने बताया है कि करीना कपूर की खास दोस्त अमृता अरोड़ा की बहन मलाइका अरोड़ा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि अमृता अरोड़ा भी कोरोना की चपेट में हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उल्लेखनीय है कि बीएमसी ने गत दिवस 108 लोगों की जांच की है। जिनमें से 37 लोग हाई रिस्क प्रोफाइल वाले बताये जा रहे हैं।
ज्ञात रहे कि करण जौहर ने हाल ही में कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर घर पर पार्टी दी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे और इसी दौरान यहां कोरोना विस्फोट हो गया। इस पार्टी में मौजूद 07 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। करण जौहर की पार्टी में शामिल सेलेब्स और उनके कॉन्टैक्ट्स की कोविड रिपोर्ट के स्टेटस के अनुसार करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, सीमा खान (सोहेल खान की पत्नी), सीमा खान का बेटा, सीमा खान की बहन, महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी) एवं करीना कपूर की नौकरानी पॉजिटिव पाई गई हैं।