मोटाहल्दू। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटाह्ल्दू के पास कार में मृत मिले व्यक्ति की मौत के रहस्य से तो पोस्टमार्टम के बाद ही पर्दा उठ सकेगा। फिलहाल हम अपने पाठकों को वह पूरा घतनाक्रम बता रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार लगभग सायं 5:00 बजे के आसपास से राष्ट्रीय राजमार्ग में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के आसपास खड़ी हुई थी।
करीब सायं 7:50 बजे के आसपास क्षेत्र के लोगो ने सड़क किनारे खड़ी कार के अंदर एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पड़े देखा और इसकी सूचना हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को दी।
8:20 बजे हल्दूचौड़ चौकी से उप निरीक्षक कामित जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे । बेहोशी की हालत में पड़े हुवे व्यक्ति की तलाशी ली गई।
तकरीबन 8:32 बजे उसके जेब से एक मोबाइल फोन और पर्स मिला। जिसमें मिले आधार कार्ड में उक्त व्यक्ति का नाम सतीश जोशी पता जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 लालकुआं डॉली रेंज ज्ञात हुआ।
करीब 8:35 के आसपास उक्त व्यक्ति की पत्नी ने सतीश जोशी के फोन पर संपर्क करना चाहा वह फोन हल्दूचौड़ चौकी के पुलिसकर्मी ने उठाया और उक्त घटनाक्रम की सूचना सतीश जोशी की पत्नी को दी और मौके में पहुंचने को कहा।
ग्रामीणों की सूचना पर 8:45 पर 108 इमरजेंसी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बेहोशी की हालत में पढ़े हुए व्यक्ति को कार से बाहर निकालकर पुलिस व ग्रमीणों की मदद से हलद्वानी के बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया।
बेस चिकित्साल पहुँचने के उपरांत 9:09 मिनट पर 108 के फार्मासिस्ट से सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति मृत पाया गया है।
9:00 बजे के आसपास सतीश जोशी की पत्नी अपने कुछ परिजनों के साथ पहले घटनास्थल पर पहुंची उसके बाद बेस हॉस्पिटल को चली गईं । कार फिलहाल हल्दचौड़ पुलिस के कब्जे में है। कार का मुंह लालकुआं की ओर था।