AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : देवाल के पास कपकोट की कार खाई में मिली, कर्मी गांव निवासी एक व्यक्ति गंभीर
बागेश्वर। ग्वालदम के पास देवाल के पास एक खाई के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। कार से कपकोट के कर्मी गांव निवासी हीरा सिंह कठायत के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण कुछ स्थानीय लोगों के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
घटना का पूरा विवरण अभी नहीं मिल सका है। अलबत्ता कुछ फोटो अवश्य घटना स्थल से प्राप्त हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर यूके 02ए 9494 बताया जा रहा है।