BageshwarUttarakhand

बागेश्वर: आकांक्षी ब्लाकों में चिह्नित प्रदेश में 06 विकासखंडों में कपकोट भी शामिल

👉 चिंतन शिविर का शुभारंभ विधायक सुरेश गड़िया ने किया
👉 निर्धारित लक्ष्यों पर चलकर विकास की बराबरी में आएगा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नीति आयोग द्वारा जनपद के दूरस्थ विकासखंड कपकोट को आकांक्षी विकासखंड घोषित किया है। सामाजिक-आर्थिक सूचकांक मे पिछडे़ विकासखंडों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत केंद्र सरकार ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम शुरू किया है। पिछड़े विकासखंडों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हुए राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का समावेश करके विकसित किया जाना है। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर चिंतन शिविर का शुभारंभ किया।

ब्लॉक सभागर में सोमवार को भारत सरकार के नीति आयोग के तहत आकांक्षी कार्यक्रम के मापदंडों के अनुसार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं का चिंतन शिविर आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 06 विकासखंडों को आकांक्षी विकासखंड में चिन्हित किया गया है, जिसमें कपकोट भी शामिल है। आकांक्षी विकासखंड का मुख्य उद्देश्य विकासखंड में स्वास्थ एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता, आधारभूत संरचना, और सामाजिक विकास आदि इंडिकेटरों पर काम किया जाना है।

चिंतन शिविर में विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक सभी सुविधाएं व योजनाएं पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा हमारा क्षेत्र काफी पिछड़ा है, इसे विकास की मुख्य धारा तक लाने के लिए सभी को चिंतन करने की जरूरत है। सरकार ने अपने स्तर से इसे आकांक्षी योजना में सम्मिलित किया है। अब हम सभी को इसे विकास में बराबरी लाने के लिए योगदान करना है, इसी दिशा में सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा स्वस्थ समाज के निर्माण में हम सभी की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है, सामाजिक-आर्थिक सूचकांक में पिछडे़ अपने क्षेत्र के सर्वागीण विकास में सभी को अपना योगदान देना होगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि पिछडापन दूर करने के लिए आयोजित चिंतन शिविर कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा हमें चिंतन करते हुए अपने क्षेत्र के पिछड़ेपन के कारणों का खोजना होगा, इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिह दानू ने विकासखंड के विकास में सभी संरचनाओं को बल देते हुए इसके विकास में सभी की जरूरत बताई। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से जनता को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अपने-अपने सुझाव देने की अपील भी की। चिंतन शिविर को प्रदेश नीति आयोग के सदस्य सचिव व अपर सचिव नियोजन योगेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया।

चिंतन शिविर में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमल पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, परियोजना अधिकारी उरेडा मंयक नौटियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, रिप परियोजना प्रबंधक आरिफ खान समेत जनप्रतिनिधि, स्वंय सेवी संस्था के लोग आगनबाडी कार्यकत्री व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती