बागेश्वर ब्रेकिंग : अब कांडा जीआईसी की प्राध्यापिका निकली कोरोना पॉजिटिव, 22 की जांच, स्कूल तीन दिन के लिए बंद

बागेश्वर। यहां के कांडा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जीव विज्ञान की महिला प्रवक्ता के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद करा दिया गया है। आज विद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व भोजनमाताओं समेत 22 लोगों के कांडा चिकित्सालय में कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से 19 लोगों के रैपिड और आरटीपीसीआर दोनों टेस्ट किए गए जबकि तीन लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी कल स्कूल में उपस्थित कुल 48 बच्चों के का कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है, इसके लिए स्कूल में मेडिकल की टीम जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार कांडा जीआईसी में जीव विज्ञान की महिला प्रवक्ता कल कोरोना पाजिटिव पाई गई थीं। स्कूल प्रबंधन को महिला प्राध्यापिका के कोरोना पाजिटिव मिलने की जानकारी मिली तो स्कूल को सैनेटाइजेशन के लिए तीन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। स्कूल के 18 अध्यापक, 3 शिक्षणेत्तर कर्माचारी व दो भोजनमाताओं को जांच के लिए कांडा चिकित्सालय रवाना किया गया। जहां उनकी जांच की गई। स्कूल प्रधानाचार्य त्रिभुवन चन्द्र लोबियाल ने बताया 12वीं क्लास में 66 व दसवीं में 41 बच्चों का दाखिला है लेकिन स्कूल में कुल 48 बच्चे आए थे। इंटर बायोलॉजी में कल 5 बच्चे ही उपस्थित रहे।

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link