BageshwarUttarakhand

बागेश्वर : कांडा कॉलेज का परिसर हुआ वाई-फाई से कनेक्ट

बागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय कांडा में उत्तराखंड सरकार ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को 4G की सुविधा से लैस करने के अभियान के क्रम में कांडा के विधायक बलवंत सिंह भयाल ने जिओ 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया। साथ ही सामाजिक दूरी के मानकों को ध्यान में रखते हुए संपन्न उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत विधायक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की। जिसके बाद विधायक द्वारा डिजिटल तरीके से फीता काटकर 4G कनेक्टिविटी सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मधुलिका पाठक ने कहा कि वर्तमान दौर में 4G कनेक्टिविटी ने ऑनलाइन पठन-पाठन कार्य में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम लाभकारी होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालय में आरंभ होने वाली 4G हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा को भविष्य में विद्यार्थियों के लिए उनकी प्रगति में मील का पत्थर साबित होने की बात कही उन्होंने कहा कि में बौद्धिक क्षमता के साथ रचनात्मक कला का विकास होगा। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के नोडल अधिकारी विजय आर्या ने जिओ कंपनी द्वारा हाईस्पीड इन्टरनेट सुविधा के लिए लगाए गए 4G यूबीआर के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद साह ने किया। इस अवसर पर सुंदर सिंह गढ़िया, हीरा सिंह कर्म्यल, आनंद धपोला, सविता नगरकोटी, डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. नगेंद्र पाल, डॉ. पंकज टम्टा, डॉ. भरत राम, डॉ. प्रीति, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. भारती, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. आशा, डॉ. नीलम सौन, डॉ. प्रमोद वर्मा, डॉ. नीतू, डॉ. हेमलता, डॉ. निशा, डॉ. कमलेश, डॉ. अनीता भोज, डॉ. पुष्कर कांडपाल, डॉ. महेश शर्मा एवं कार्यालय का स्टाफ उपस्थित था।

इसी के साथ आज राजकीय महाविद्यालय कांडा में उत्तराखंड शासन द्वारा एस ओ पी का पालन करते हुए ऑफलाइन पठन-पाठन शुरू कर दिया गया है। कक्षाओं के संचालन से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य मधुलिका पाठक ने संपूर्ण परिसर में सैनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी के अनुसार छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था स्कैनिंग स्वच्छता और कोरोना के समस्त सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को 15 दिसंबर 2020 से महाविद्यालय में ऑफलाइन पठन-पाठन कक्षाओं में शासन के निर्देशानुसार समस्त सुरक्षा संबंधी नियम मास्क का प्रयोग करते हुए कॉलेज में आने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती