कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में इनोवेटिव प्रयास
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
Kamal Pandey, Namita Tamta declared Grand Challenge winners
अल्मोड़ा से कमल पांडे एवं नमिता टम्टा के स्टार्टअप बाबा ऐग्रोटेक को कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में इनोवेटिव प्रयास के लिए स्टार्टअप उत्तराखण्ड ग्रांड चैलेंज विजेता घोषित किया गया है। उनको यह पुरुस्कार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 50 हजार की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य कई घोषणाओं के रुप में दिया गया।
उत्तराखंड सरकार, उद्योग विभाग एवं स्टार्टअप उत्तराखंड द्वारा “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। इनोवेटिव स्टार्ट अप को उद्यम के रुप मे आगे बढ़ाने की इसी कड़ी में वर्ष 2022 में प्रदेश के 10 अलग—अलग उद्यम को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा के युवा उद्यमी कमल एवं नमिता द्वारा यह स्टार्टअप 2020 में लॉकडाउन समाप्ति के बाद अल्मोड़ा के पपरशैली में शुरू किया गया। विगत 2 वर्षों से इनके द्वारा औषधीय मशरूम के प्रचार— प्रसार एवम खाद्य प्रसंस्करण में नए प्रयासों के लिए विभिन्न स्तरों में सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। जिनमें से 2021 में अंतराष्ट्रीय मशरूम फेस्टिवल में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा प्रशस्ति पत्र, जिले में औषधीय मशरूम के क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए कृषि मंत्री द्वारा 2022 मे किसान सम्मान किया गया।
मूलतः अल्मोड़ा निवासी कमल पांडे पेशे से आईटी इंजीनियर और वर्तमान में गुड़गांव की एक एमएनसी में वर्क फ्रॉम होम के साथ—साथ स्वरोजगार भी कर रहे हैं। वहीं अल्मोड़ा निवासी नमिता टम्टा सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी की फाइन आर्ट्स के अंतिम वर्ष की छात्रा है और साथ ही साथ कृषि एवम खाद्य प्रसंस्करण में महिलाओं को ट्रेनिंग भी दे रही है। इस मौके पर मोहन उप्रेती शोध समिति के अध्यक्ष हेमंत कुमार जोशी, सीबीसी से कल्याण मनकोटी, रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉ० पी.एस. नेगी, देवेन्द्र कुमार टम्टा एवं गीता जोशी ने हर्ष जताया है।