CNE REPORTER, रामनगर (नैनीताल): नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई फायरिंग की एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। कोटाबाग के ग्राम सभा पतलिया-गाजा में एक अज्ञात हमलावरों ने सड़क किनारे खड़ी हुंडई कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार गये।। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी दहशत है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पतलिया गांव निवासी दयाल नाम के युवक ने अपनी हुंडई (Hyundai) कार (नंबर: UK04 K 2997) शुक्रवार शाम को एक पेड़ के पास पार्क की थी। शनिवार सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी अचानक पहुंचे 7-8 हमलावरों ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावरों ने अपने मुंह कपड़े से बांध रखे थे और वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद वे मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई और सीसीटीवी की जांच
सूचना मिलते ही कालाढूंगी थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और कार पर बने गोलियों के निशानों के सैंपल लिए हैं। हमलावर की पहचान के लिए:
- आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
- पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है या किसी अन्य आपराधिक साजिश का हिस्सा।
- इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
दहशत में ग्रामीण, सुरक्षा की मांग
स्थानीय समाजसेवी महेंद्र पाल और ग्राम प्रधान ने बताया कि इस घटना के बाद से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि ग्रामीणों का भय कम हो सके। फिलहाल, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

