पनुवानौला। विकासखंड धौलादेवी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काफली की कक्षा 8 की छात्रा भावना बिष्ट का चयन ऊंची कूद में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है। इससे पहले भी दो बार राष्ट्रीय स्तर के लिए व खेल महाकुंभ में जिला स्तर के लिए भावना का चयन हो चुका है।
26 से 30 नवंबर तक लखनऊ में होगी प्रतियोगिता
भावना के पिता दीवान सिंह किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं व खष्टी देवी गृहणी हैं। भावना पढ़ाई में भी हमेशा प्रथम ही रहती है। उनके चयन पर क्षेत्र के अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काफली की खेल प्रशिक्षक वंदना चौधरी, प्रभारी प्रधानाचार्य अनिरुद्ध शाह, ज्योति बिष्ट, रमा वर्मा, कमलेश पांडेय, लोकेन्द्र सिंह व आनंद बल्लभ पांडेय आदि ने प्रसन्नता जताई व भावना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

