लालकुआं। बिंदुखत्ता चौकी पुलिस ने बाजपुर निवासी एक व्यक्ति को कच्ची शराब के 72 पाऊचों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाजपुर के गोबरा गांव निवासी इस व्यक्ति को उस समय पकडा जब चौकी प्रभारी संजय बृजवाल की अगुवाई में पुलिस टीम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। आरोपी की खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी संजय बृजवाल, सिपाही राजेश कुमार व आरक्षी विनोद कुमार
शामिल रहे।
लालकुआं न्यूज : बिंदुखत्ता पुलिस ने देसी के 72 पाउचों के साथ बाजपुर निवासी शराब तस्कर धरा
लालकुआं। बिंदुखत्ता चौकी पुलिस ने बाजपुर निवासी एक व्यक्ति को कच्ची शराब के 72 पाऊचों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाजपुर के गोबरा…