हल्द्वानी न्यूज: 1170 प्रवासियों को लेकर काठगोदाम पहुंची स्पेशल ट्रेन

हल्द्वानी। सूरत काठगोदाम श्रमिक स्पेशल 09727 काठगोदाम पहुंच गई है। यहां पूरे प्रशासनिक आमले ने सवारियों का खैरमकदम किया। उन्हे रात्रि भोजन के बाद उनके…




हल्द्वानी। सूरत काठगोदाम श्रमिक स्पेशल 09727 काठगोदाम पहुंच गई है। यहां पूरे प्रशासनिक आमले ने सवारियों का खैरमकदम किया। उन्हे रात्रि भोजन के बाद उनके जनपद के लिये रवाना किया जायेगा। इससे पहले बरेली जंक्शन पर समय 9 बजकर 8 मिनट पर ट्रेन पहुँची । यहाँ पर पर ट्रेन में मौजूद कुल 1170/- श्रमिको 1200/ बोतल पानी का वितरण irtc ने किया इसके बाद ट्रेन 9.15 बजे बरेली जंक्शन से तथा 9 बजकर के 27 मिनट पर इज्जत नगर से सकुशल प्रस्थान कर गई इस दौरान कोई अन्य यात्री चढ़ा -उतरा नही तथा पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन काठगोदाम की ओर रवाना हुई।
सूरत से आने वाले यात्रियों को थाल सेवा जूस उपलब्ध करवा कर स्वागत करेगी, टीम थालसेवा ने तीन काउंटर काठगोदाम रेलवे स्टेशन में लगाये है,
टीम थालसेवा ने नगर प्रशासन की अनुमति से ये सेवा मिशन किया है, टीम थाल सेवा से उमंग वासुदेवा, राजीव बग्गा, प्रवीण मित्तल,राजीव वाही,संजय बग्गा आदि मौजूद रहे।


One Reply to “हल्द्वानी न्यूज: 1170 प्रवासियों को लेकर काठगोदाम पहुंची स्पेशल ट्रेन”

  1. क्या ये लोग बिना मेडिकल किये अथवा बिना कोरोनटाईन किये बगैर पहाड़ों को जाएंगे ????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *