सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
जिला मुख्यालय नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र ज्योलीकोट निवासी एक दिव्यांग युवक ने हाल में चर्चित रहे ऑनलाइन बिडिंग गेम ड्रीम-11 में बीते 15 दिनों के अंतराल में ढाई लाख रुपये जीत लिए हैं।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1100 से ऊपर नए मरीज, पांच की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश कुमार पुत्र स्व. भीमराम ने गत 20 मार्च 2021 को ड्रीम-11 में श्रीलंका लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड के बीच खेले गए टी-20 के सेमी फाइनल मुकाबले में 375 रुपये लगाये। इस मुकाबले में 767 अंक के साथ 1063 मैच खेल रहे लोगों में पहले स्थान पर रहकर 1 लाख की धनराशि जीत ली। इस सिलसिले में 5 अप्रैल 2021 को फुजेरा और शारजाह की टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में 999 रुपये की रकम लगाई और 640 अंक के साथ 1283 प्रतिभागियों में पहले स्थान पर रहकर एक लाख पचास हजार रुपए जीत लिये।
Accident : अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर पिकअप से जा भिड़ा डम्पर, चालक गम्भीर, हल्द्वानी रेफर