HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः आंदोलित कुश्ती पहलवानों के लिए राष्ट्रपति से मांगा न्याय

अल्मोड़ाः आंदोलित कुश्ती पहलवानों के लिए राष्ट्रपति से मांगा न्याय

कांग्रेसजन पहुंचे कलेक्ट्रेट और जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा ज्ञापन

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के निर्देश पर आज जिले के कांग्रेसजनों का शिष्टमंडल नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा। जहां उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया को सौंपा। इस ज्ञापन में जंतर-मंतर पर आंदोलनरत देश की महिला कुश्ती पहलवानों को त्वरित व उचित न्याय दिलाने की पुरजोर मांग उठाई गई है।

जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट के नेतृत्व में महिला कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि महिला कुश्ती पहलवानों के यौन शोषण के आरोप से घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ केन्द्र सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि मामले पर त्वरित कार्रवाई एवं पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय को निर्देश दिया जाए।

शिष्टमण्डल में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज गुडडू, जिला महामंत्री (संगठन) त्रिलोचन जोशी, प्रदेश सचिव लता तिवारी एंव रजनी टम्टा, जिला महामंत्री जया जोशी, धीरा तिवारी, तारा तिवारी, नगर अध्यक्ष महिला दीपा साह, नगराध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपा त्रिपाठी, पूर्व पालिका वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्रा वर्मा, दीपा जोशी, एड. भावना जोशी, पूनम आर्या, सरस्वती रोढिया, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, एड. मोहन देवली, ललित सतवाल, नवल बिष्ट, एड. कविन्द्र पन्त, सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव शरद चन्द्र साह आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments