सीएनई रिपोर्टर। यहां कलेक्ट्रेट भवन में कार्यरत एक कार्मिक ने कार्यालय के एक कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा जान दे दी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। कलेक्ट्रेट परिसर में घटित इस घटना से हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में हुई है। बताया जा रहा है कि कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात कमल कुमार (28 वर्ष) पुत्र परागीलाल कलेक्ट्रेट के आरटीआई अनुभाग में कार्यरत थे। मृतक आश्रित के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी। वह रावली महदूद थाना सिडकुल के निवासी थे।
पुलिस के अनुसार सोमवार को कार्यालय में जब छुट्टी हुई तो अधिकांश कार्मिक वहां से चले गए। तभी रूम नंबर 222 में कमल ने अचानक अंदर से दरवाजे की कुंडी लगा ली। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो अन्य कार्मिकों ने दरवाजा खटखटाया।
जब भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचित किया गया। गत देर रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस टीम पहुंची। जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया। वहां उन्हें कमल पंखे के सहारे फांसी के फंदे से झूलता मिला।
थाना प्रभारी सिडकुल नरेश राठौड़ के अनुसार बरामद सुसाइड नोट में युवक ने अपनी मौत के लिए स्वयं को ही जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
लालकुआं में किच्छा का युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार