बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र के गापानी गांव के पति पत्नी के बीच जंगल में घास काटने के दौरान ऐसा झगड़ा हुआ कि पति ने रस्सी से पत्नी का गला ही दबा दिया। जैसे तैसे पत्नी उसे जान से मारने पर उतारू पति के चंगुल से छूट कर पहले घर और वहां से अपनी बच्चियों को लेकर निजी वाहन से बागेस्त्रर जिला चिकित्सालय पहुंची।
मिल रही जानकारी के अनुसार कविता देवी आज सुबह अपने 42 वर्षीय पति बिशन राम के साथ जंगल में घास काटने के लिए गई थी। यहां दोनों में किसी बात को लेकर तकरार हो गई। फिर क्या था गुस्साए पति ने कविता के गले में घास बांधने के लिए ले जाई गई रस्सी ही डाल दी। वह रस्सी को कस कर कविता को मारने की कोशिश करने लगा। कविता किसी तरह पति के चंगुल से छूटी और सीधे गांव में अपने घर गई यहां से उसने अपनी दो बेटियों को लिया और एक निजी कार से जिला चिकित्सालय पहुंची। हालांकि बाद में उसका देवर भी जिला चिकित्सालय पहुंचा।
कविता को फिलहाल जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उपनिरीक्षक निशा पांडे ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है। मामले की जांच की जा रही है। मामले की सूचना कविता के मायके वालों को दे दी गई है। वहीं इलाज कर रहे डाक्टर के अनुसार महिला के गले में फंदा लगने से सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसका इलाज किया जा रहा है। गापानी क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतरगत आता है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : जंगल में पति ने पत्नी के गले में रस्सी से कस दिया फंदा…फिर क्या हुआ पढ़ें यह खबर
RELATED ARTICLES