BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: पत्रकार कांडपाल को मातृशोक

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़
पत्रकार गिरीश कांडपाल की माता कमला कांडपाल का निधन हो गया है। वह 75 वर्ष की थी। वह कुछ समय से बीमार चल रही थी। उनका सरयू के संगम पर अंतिम संस्कार किया गया। चिता को मुखाग्नि उनके पुत्र गिरीश कांडपाल, मदन कांडपाल व जगदीश कांडपाल ने दी।
उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम जोशी, चंद्रशेखर बड़सीला, दीपक पाठक, रईस खान, केशव भट्ट, जगदीश उपाध्याय, आनंद बिष्ट, देवेंद्र पांडे, महीप पांडे, सुंदर सुरकाली, दिनेश सुरकाली, बबलू जोशी, सुरेश पांडे, अशोक लोहनी, रमेश बृजवासी, अनिल पांडे, अखिल जोशी, दिनेश नेगी, पूर्व राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट, पूर्व विधायक ललित फस्वार्ण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, विधायक चंदन राम दास, जिपंअ बसंती देव आदि ने शोक जताया है।