अल्मोड़ा : पत्रकार कंचना तिवारी और फायरमैन देवेंद्र गिरी को मिला कोरोना वॉरियर्स आफ द डे का सम्मान

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा रोजाना ऐसे पुलिस कार्मिक जो कोरोना वैश्विक महामारी के बीच पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन…




अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा रोजाना ऐसे पुलिस कार्मिक जो कोरोना वैश्विक महामारी के बीच पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही मानवता का भी धर्म निभा रहे हैं तथा ऐसे नागरिक जो लगातार जरूरतमंदो की सहायता के साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यों में भी सहयोग कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रतिदिन कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मीडिया से कंचना​ तिवरी और पुलिस विभाग से फायरमैन देवेंद्र गिरी को यह सम्मान प्रदान किया गया।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फायरमैन 519 देवेन्द्र गिरी द्वारा लाॅकडाउन के दौरान थाना दन्या व शिखर तिराहे पर आम जन को संक्रमण से बचने हेतु जागरूक करने, कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने हेतु नगरपालिका के सहयोग से लगातार अल्मोड़ा शहर को सैनेटाईज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। वहीं श्रीमती कंचना तिवारी पत्नी जुगल किशोर निवासी तल्ला जोशी खोला अल्मोड़ा (आकाशवाणी/दूरदर्शन) द्वारा लाॅकडाउन अवधि में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के माध्यम से पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभप्रद खबरों को प्रसारित किया गया तथा पुलिस के मानवीय कार्यो को जन-जन तक पहुंचाया गया। जिससे प्रसारित खबरों के माध्यम से जरूरतमन्द लोग अल्मोड़ा पुलिस के विभिन्न पहलों से लाभान्वित हो सके। दोनों का कार्य सराहनीय रहा है। अतएव आज दोनों कोरोना कोरोना योद्धाओं को कोरोना वारियर आफ द डे से सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *