पत्रकार दीपक मनराल और पुलिस विभाग से कानि. दरमान सिंह ‘कोरोना वरियर्स ऑफ द डे’ से सम्मानित
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लॉक डाउन के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों व आम नागरिकों को नियमित रूप से कोरोना वॉरियर्स आफ द डे सम्मान से नवाजा जा रहा है। इसी क्रम में आज मीडिया से दीपक मनराल और पुलिस विभाग से कानि. दरमान सिंह को सम्मानित किया गया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कानि दरमान सिंह एस.डी.आर.एफ. टीम अल्मोड़ा द्वारा कोविड 19 बेस हाॅस्पिटल में आईसोलेशन वार्ड ड्यूटी के साथ-साथ कोरोना नोडल सहायक के रूप में कोविड केयर सैन्टरों में पुलिस कर्मियों, पीआरडी व अन्य ड्यूटीरत कर्मचारियों के साथ ही दुकानदारों को संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षण एवं जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त स्वयं मास्क बनाकर जरूरमन्दों को वितरित किये जाने में इनका कार्य सराहनीय है। वहीं पत्रकार दीपक मनराल पुत्र स्व. बलवन्त मनराल (सुप्रसिद्ध साहित्यकार) निवासी नरसिंहबाड़ी द्वारा कोरोना काल में अपने न्यूज पोर्टल क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस एवं यूटयूब चैनल सी.एन.ई. के माध्यम से विभिन्न लाभप्रद खबरों को लगातार प्रकाशित किये जाने के अतिरिक्त पुलिस के मानवीय कार्यों को अपने चैनल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया। जिससे जरूरतमंद लोग अल्मोड़ा पुलिस के विभिन्न कार्यों से लाभान्वित हो सके। इनका कार्य भी सराहनीय रहा। आज दोनों कोरोना योद्धाओं को कोरोना वरियर्स ऑफ द डे से सम्मानित किया गया।