Bageshwar: हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारी, प्रभारी नियुक्त

— कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला ने जारी की सूची
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेसियों में जोश है। अब ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’ प्रारंभ होने जा रही है। जिसके लिए ब्लाक प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची जारी की गई है। यात्रा प्रारंभ करने के लिए बैठक आयोजित होगी। जिसमें तिथियों पर मंथन होगा।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगत डसीला ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जिला प्रभारी महेंद्र सिंह लुंठी और प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा की संस्तुति पर प्रभारी और सह-प्रभारियों घोषित किए गए हैं। कांडा के लिए हरीश ऐठानी, गोविंद बिष्ट, चामू देवली, कपकोट सुनील भंडारी, किशन कठायत, कैलाश मोहन, बागेश्वर अर्जुन भट्ट, दीप कांडपाल, राजेंद्र राठौर, कठपुड़िया राजेंद्र टंगड़िया, नवल टम्टा, नवीन टम्टा, गरुड़ नरेंद्र राठौर, ईश्वर पांडे, बलवंत नेगी, चौरा गीता रावल, सुनीता टम्टा, कमला जोशी, नगर ललित बिष्ट, किशन गिरी गोस्वामी, दरवान राम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के दिशा-निर्देश पर 29 जनवरी को आयोजित बैठक में तिथियों की घोषणा होगी।