JNV की छात्राओं ने किया जे.सी. बोस कैंपस, भीमताल का शैक्षिक भ्रमण
06 अनुरक्षकों के साथ 82 छात्राएं रहीं शामिल

भेषज विज्ञान विभाग और जैव प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी नैनीताल की छात्राओं के समूह ने सर जे.सी. बोस टेक्निकल कैंपस, भीमताल के अंतर्गत संस्थानों का भ्रमण किया। संस्थानों के विभागाध्यक्षों ने छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करते हुए उन्हें बहु उपयोगी जानकारी प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि प्राचार्य पूरन चन्द्र उपाध्याय के निर्देशन पर पी.एम श्री स्कूल के योजनान्तर्गत पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी नैनीताल (उत्तराखण्ड) की 82 छात्राओं ने 06 अनुरक्षकों के साथ श्री जेसी बोस परिसर भीमताल (कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल) के दो संस्थान भेषज विज्ञान विभाग और जैव प्रौद्योगिकी संस्थान का एक दिवसीय भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण का विषय ”बालिकाओं को उच्च शिक्षण संस्थान रोल मॉडल एवं सम्प्रेषण” था।
इस दौरान भेषज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अनीता सिंह के नेतृत्व में सभी विभागों के प्राध्यापकों ने प्रयोगशालाएं, कक्षाएं, पुस्तकालय, अनुसंधान एवं बुनियादी ढांचे से छात्राओं को अवगत कराया साथ ही करियर के रूप में भेषज विज्ञान की महत्व व उपयोगिता से छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ० तपन नैनवाल, डॉ० मंजू तिवारी व डॉ० प्रियंका सती ने पीपीटी व प्रयोगशालाओं के क्रियान्वयन से करियर के रूप में जैव प्रौद्योगिकी की असीम संभावनाओं से छात्राओं को परामर्श एवं मार्गदर्शन किया। उक्त दोनों संस्थान के भ्रमण से छात्राएं उच्च शिक्षण संस्थान के अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी से अवगत हुए।
