सुयालबाड़ी/नैनीताल। जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल का हाईस्कूल सीबीएसई का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की तरह इस साल भी शत—प्रतिशत रहा है। परीक्षा में सम्मलित 78 छात्र—छात्राओं में से 76 ने प्रथम श्रेणी हासिल की है।
इन सभी में से 61 से 70% छह, 71 से 80% सत्रह, 81 से 90% तेईस व 91% से अधिक तीस छात्र छात्राओं ने अंक प्राप्त किए हैं। इसके टापर्स में कु. कोमल भट्ट 97 % अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही, वहीं दूसरे स्थान पर 96.4% के साथ दो परीक्षार्थी कु. भावना पपनई व ज्ञान्श अग्रवाल रहे । मा. भावांश पाण्डेय ने 95.6% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
इस वर्ष की विशेष उपलब्धि के रुप में हिंदी विषय में 12 छात्र-छात्राओं ने 100/100 अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह व उप प्राचार्य हीरा सिंह जीना ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों व समस्त विद्यालय स्टाफ को उच्च कोटि के परिणामों के लिए बधाइयां देते हुए आशा व्यक्त की कि विद्यालय की गरिमा बढ़ाने के लिए सभी भविष्य में भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वाह करते रहेंगे। प्राचार्य राजसिंह ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 11 व 12 में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हैं, जिसमें नवोदय विद्यालय समिति के नियमानुसार छात्र—छात्राओं से आनलाईन विकल्प प्राप्त करने के बाद सीटों की उपलब्धता के आधार पर शीघ्र ही संकाय आवंटित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्राचार्य राजसिंह ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय सविन बंसल एवं निवर्तमान उप जिलाधिकारी कौश्या कुटौली नामित अध्यक्ष गौरव चटवाल का आभार जताया। जिनके मार्गदर्शन व सहयोग से विद्यालय उत्तरोत्तर वृद्धि के मार्ग पर बढ़ता रहा और समस्याओं का समय समय पर निराकरण संभव हो सका।
प्राचार्य राज सिंह ने आशा व्यक्त की कि वर्तमान उप जिलाधिकारी कौश्या कुटौली व नामित अध्यक्षा माननीया ऋचा सिंह के सहयोग व मार्गदर्शन से भविष्य में विद्यालय नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी ने पुन: स्थापित किया कीर्तिमान, हाईस्कूल परीक्षा में शत—प्रतिशत परिणाम, कोमल भट्ट ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप
सुयालबाड़ी/नैनीताल। जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल का हाईस्कूल सीबीएसई का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की तरह इस साल भी शत—प्रतिशत रहा है। परीक्षा में सम्मलित…