Almora : विश्व जलवायु सम्मेलन से लौटे जनमेजय व सिनिग्धा होंगे सम्मानित, कल 23 नवंबर को पालिका में कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा की पूर्व प्रभारी स्व० मन्जू तिवारी एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं पत्रकार एडवोकेट पीसी तिवारी के पुत्र जनमेजय तिवारी एवं उनकी पुत्री कु० स्निग्धा तिवारी के विश्व जलवायु सम्मेलन से लौटकर स्वदेश पहुंचने पर कल मंगलवार 23 नवंबर, 2021 नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा सभागार में उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि यह अत्यन्त हर्ष एवं गौरव का विषय है कि राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा की पूर्व प्रभारी स्व० मन्जू तिवारी एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं पत्रकार पीसी तिवारी एडवोकेट के पुत्र जनमेजय तिवारी एवं उनकी पुत्री कु० स्निग्धा तिवारी एडवोकेट को अभी हाल में ही ग्लासगो (स्काटलैण्ड) सम्मेलन में भाग लेने का सुअवसर मिला है। यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के नाम से जाना जाता है, जिसमें दुनिया के तमाम देशों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं। भारत की ओर से केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव द्वारा इस विश्व जलवायु सम्मेलन में प्रतिभाग किया गया था। इन दोनों युवाओं के स्वदेश लौटने पर मंगलवार 23 नवम्बर, 2021 को अपराह्न 02 बजे नगरपालिका सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, ताकि अन्य युवा वर्ग को भी आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें प्रेरणा मिले।