HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः बारिश से जनता दरबार प्रभावित, महज 07 लोग पहुंचे

बागेश्वरः बारिश से जनता दरबार प्रभावित, महज 07 लोग पहुंचे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः रविवार की देर शाम से लगातार हो रही बारिश से आज जनता दरबार भी प्रभावित रहा। जिसमें दर्जनों नहीं बल्कि महज 07 लोग ही अपनी फरियाद लेकर पहुंच सके।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सोमवार को जनता दरबार लगाया था और जो लोग पहुंचे उनकी समस्याएं सुनी। केवल 07 साल लोग ही पहुंच सके। वजह रही लगातार बारिश का होना। इस मौके पर नंदाबल्लभ कांडपाल निवासी मनकोट ने वन विभाग से लीसा उत्पादन का भुगतान कराने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को जांचोपरांत जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। नौगांव दोफाड़ निवासी गोविंद सिंह कालाकोटी ने खनन स्वामी द्वारा नाप भूमि पर सड़क बनाने की शिकायत की। मंडलसेरा निवासी चंपा देवी ने अपने अस्वस्थ बच्चे का इलाज कराने का अनुरोध किया। कवीन्द्र सिंह निवासी झोपड़ा, फरसाली ने ग्राम पंचायत में बने बीपीएल कार्डाे, वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे अपात्र व्यक्तियों व क्षेत्र में हुए विकास कार्याे की जांच कराने की मांग रखी।

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, व पंचायतराज अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, ईई जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments