— यूकेएसएसएससी परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं की सीबीआइ जांच की मांग उठाई
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अंकिता और जगदीश हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने नगर में जनाक्रोश रैली निकाली। साथ ही उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं की भी सीबीआइ जांच की मांग की।
गुरुवार को विभिन्न संगठनों के लोग नुमाइशखेत मैदान में पहुंचे। यहां से रैली के शक्ल में नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए तहसील पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार राज्य में बेटियां असुरक्षित हो गई हैं। अंकिता के हत्यारे तो पकड़े गए लेकिन उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। दोषियों को सजा दिलाने में सरकार नाकाम हो रही है। परीक्षाओं में हुए घोटाले हो रहे हैं। दलित जगदीश की हत्या कर दी गई। राज्य में अभी भी ऐसी मानसिकता पनप रही है। उन्होंने हत्याकांडों के दोषियों को सजा दिलाने तथा जब तक सीबीआइ जांच नहीं होगी वह चुप नहीं रहेंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, बालकृष्ण, जयदीप कुमार, हेम लता, नरेंद्र खेतवाल, भूपेंद्र कोरंगा, भीम कुमार आदि मौजूद थे।