— सांसद अजय टम्टा ने किया केंद्र का शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ सांसद अजय टम्टा ने किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि जन-जन तक सस्ती जीवन उपयोगी दवा पहुंचाने का यह अभियान भारत सरकार ने शुरू किया है। जन औषधि केंद्र के माध्यम से सरकार सस्ती दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराती हैं, जो बाजार कीमत से काफी सस्ती मिलती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश में जन औषधि केंद्र खोलकर गरीबों को बहुत बडी सौगात दी है, जो अब सहजता से दवा खरीद सकेंगे।
इस मौके पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। केंद्र का संचालन निरंतर संचालित हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में पांच स्थानों में केंद्र इस माह तक संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तम दवाइयां उचित मूल्य पर मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की परिकल्पना की गई है। साधनहीन, जरूरतमंदो को सुविधा देना इसका उद्देश्य है। सबेरा कल्याण समिति की कल्पना बोरा ने जन औषधि केंद्र योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यहां बाजार भाव से 40 से 80 फीसदी कम कीमत में दवाइयां मिलती हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, कपकोट के प्रमुख गोविंद दानू, एडीएम सीएस इमलाल, एसडीएम हरगिरि, सीएमओ डा. सुनीता टम्टा, सीएमएस डा. विनोद टम्टा, एसीएमओ हरीश पोखरिया, डॉ. प्रमोद जंगपांगी, इंद्र सिंह, राजेंद्र परिहार, सुरेश कांडपाल, संजय साह जगाती, डा. दीपक कुमार, डॉ रीमा उपाध्याय, डा. अजय मोहन शर्मा, पंकज जोशी आदि उपस्थित थे। संचालन फार्मेसिस्ट बीएल वर्मा व कल्पना बोरा ने संयुक्त रूप से किया।