मांग पूरी होने तक आंदोलन यथावत रखने का निर्णय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जल संस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन भी चार कर्मचारी अनशन पर बैठे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने विभाग और ठेकेदार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
मंगलवार को संगठन से जुड़े कर्मचारी जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ क्रमिक अनशन पर बैठ गए। दूसरे दिन चंचल सिंह, योगेंद्र सिंह, भगवती प्रसाद व अशोक कुमार दूसरे दिन अनशन पर बैठे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी लगातार उपेक्षा हो रही है। तीन महीने बाद भी उनके वेतन और ईपीएफ का भुगतान नहीं हुआ है। अल्पवेतन पाने वालों को भी तीन महीने से आज तक वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने ईपीएफ और वेतन का भुगतान जल्द करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। बैठक की अध्यक्षता पूरन चंद्र चौबे तथा संचालन आनंद सिंह ने किया। इस मौके पर आनंद सिंह, नवीन चंद्र पांडे, नंदन प्रसाद, कुंदन सिंह परिहार, हरीश चदं तेवाड़ी, रईश अहमद आदि मौजूद रहे।