सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जय मां भगवती होंडा ने लॉन्च किए होंडा एक्टिव 125 और SP 125 के 2025 OBD-2B संस्करणों को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हरीश रावत ने लॉन्च किया है। इस दौरान शोरूम ने विनोद सिंह ऐठानी ने बताया कि नए मॉडल उन्नत सुविधाओं और स्टाइलिश नए रंग विकल्पों के साथ आते हैं, जो दोपहिया वाहन क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करते हैं।
ये अपग्रेड राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने और ग्राहकों को बेजोड़ सुविधा और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इन मॉडलों में टीएफटी डिस्प्ले पैनल, होंडा रोड सिंक ऐप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल और एसएमएस अलर्ट, एलईडी हेडलाइट और अन्य स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं। ये सभी सुविधाएं ग्राहको को एक सहज और उन्नत अनुभव प्रदान करती हैं।” लॉन्च इवेंट में ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, और 6 नए मॉडल मौके पर ही डिलीवर किए गए। उपस्थित लोगों ने नए मॉडल की उन्नत सुविधाओं और आधुनिक सुविधाओं की प्रशंसा की। इस लॉन्चिंग में जय माँ भगवती हौंडा शोरूम बागेश्वर की पूरी टीम ने ग्राहकों को नए मॉडलो की पूरी जानकारी दी