BageshwarBreaking NewsCrimeUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : जय अंबे पेट्रोल पंप के कर्मी से युवाओं ने की मारपीट, पंप स्वामियों का ऐलान, अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं तो काम नहीं
बागेश्वर। अब से कुछ देर पहले कुछ अराजक तत्वों ने माल रोड स्थित जय अंबे आयल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना के बाद पेट्रोल—डीजल पंप मालिकों व कर्मचारियों में आक्रोश पनप गया। उन्होंने ऐलान किया है कि यदि मारपीट करने वालों को पकड़ नहीं गया तो कल से जनपद के पेट्रोल पंप नहीं खोल जाएंगे। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। हमलावरों की पहचान के लिए पंप के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है।