HomeUttarakhandBageshwarब्रेकिंग बागेश्वर: जागनाथ माइन स्वामी आए सामने, बोले- रुपये मांगने वालों की...

ब्रेकिंग बागेश्वर: जागनाथ माइन स्वामी आए सामने, बोले- रुपये मांगने वालों की मांग नहीं मानी तो कर रहे नुकसान का झूठा दावा

हल्द्वानी। बागेश्वर के कांडा क्षेत्र के बखेत में स्थित जागनाथ मिनरल ने कुछ लोगों पर उनकी माइन के खिलाफ दुस्प्रचार करने का आरोप लगाया है। फर्म के प्रतिनिधि नीरज भट्ट का कहना है कि जब उन्होंने कुछ लोगों की अनुचित धनराशि देने की मांग नहीं मानी तो उन्होंने इस मामले को मीडिया के सामने रख दिया जो कि पूरी तरह से असत्य है। उन्होंने अपनी बात के समर्थन में आरटीआई के माध्यम से निकाली गई उस रिपोर्ट को भी जारी किया है जो गतवर्ष 24 मार्च को एसडीएम के आदेश पर सरकारी अधिकारियों द्वारा सोप माइन के निरीक्षण के बाद तैयार की गई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सोप माइन के स्वामियों और शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी में माइन का निरीक्षण किया गया था। इस निरीक्षण में जाच अधिकारियों ने माइन क्षेत्र में आने वाले सभी पिलरों का निरीक्षण किया और कोई भी पिलर खनन क्षेत्र से बाहर नहीं पाया गया। रिपेार्ट के अनुसार शिकायतकर्ताओं का यह सभी पिलर दिखा भी दिये गए थे।
रिपोर्ट में कहा गया था कि पूर्व में वर्षाकाल में इस माइन में खनन कार्य बंद था। जिस कारण उक्त स्थल पर काश्तकारों के खेत धंस गए थे। इस मामले में मुआवजा काश्तकारों व पट्टाधारक के बीच का आपसी मामला होने के कारण पट्टास्वामी को निर्देशित किया गया था कि वे इस प्रकरण को आपसी सहमति के आधार पर जल्दी से जल्दी निपटा लें। रिपोर्ट में लिखा गया था कि मौके पर टीम ने शिकायतकर्ताओं के बयान भी लिए थे। जिसमें शिकायतकर्ताओं ने माना था कि आसपास के घरों व खेतों को माइन की वजह से भूस्खलन का कोई खतरा नहीं है। यही नहीं आवासीय भवनों की खनन पिटों से दूरी 100 मीटर से अधिक होने के कारण मकानों को माइन से कोई खतरा नहीं है। इसके बावजूद पट्टाधारक को निदेर्​शित किया गया था कि वह माइन में सुरक्षित व वैज्ञानिक खनन करवाए।
नीरज भट्ट ने कहा कि कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर यह जांच पिछले साल 24 मार्च को की गई थी, और अब फिर से कुछ ग्रामीण उन पर शिकायतें करके दवाब बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह थी ग्रामीणों की शिकायत
https://creativenewsexpress.com/he-kept-getting-gold-from-the-chalk-hovering-on-the-roof-of-his-head/

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments