बरेली। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, इज्जतनगर को केंद्रीय कार्यालयों की श्रेणी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरेली का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसकी घोषणा समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य आयकर आयुक्त, बरेली जयंत डिड्डी की अध्यक्षता में आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरेली की ऑनलाइन बैठक में सदस्य सचिव एवं सहायक निदेशक (राजभाषा) आयकर विभाग, एन .एन. पांडेय ने की।
डीआरएम ऑफिस को यह पुरस्कार बरेली नगर स्थित 155 केंद्रीय कार्यालयों की तुलना में सर्वोत्कृष्ट हिंदी प्रयोग और राजभाषा नीति के क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया। अपने संबोधन में मुख्य आयकर आयुक्त जयंत डिड्डी ने उत्कृष्ट हिंदी प्रयोग के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर की सराहना की और प्रथम पुरस्कार के लिए बधाई दी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी विवेक गुप्ता तथा राजभाषा अधिकारी प्रभाकर मिश्र ने बैठक में भाग लिया।
इसी श्रेणी में केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान को द्वितीय और पासपोर्ट कार्यालय को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। बैठक का संचालन और रिपोर्टों की समीक्षा सदस्य सचिव एन.एन. पांडेय ने की।