सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष (कैबिनेट स्तर) बिट्टू कर्नाटक ने मौजूदा परिस्थितियों में स्कूल—कालेज खोलने के निर्णय को स्थगित रखने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया है। उन्होंने आगाह किया है कि विद्यालय खोलने से संक्रमण प्रसार बढ़ने की आशंका है। श्री कर्नाटक ने जिलाधिकारी के माध्यम से इस आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
ज्ञापन में श्री कर्नाटक ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय को खोलने या नहीं खोलने के सम्बन्ध में निर्णय लेने का अधिकार राज्य सरकार को दिया गया है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण के बीच विद्यालय खोलने से संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है। विद्यालयों में बच्चों के से सामाजिक दूरी या अन्य नियमों का पालन कराना विद्यालयों के लिये सम्भव नहीं हो पायेगा। यदि कोई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुआ, तो अन्य कई छात्र—छात्राएं और उनके परिवार इससे प्रभावित हो सकते हैं। श्री कर्नाटक ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बारे में विशेषज्ञों की राय है कि आने वाले समय संक्रमण और तेजी से फैलने का खतरा है। श्री कर्नाटक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि विषय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये विद्यालय, शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालय आदि खोलने का निर्णय को तत्काल स्थगित किया जाए।
अल्मोड़ा न्यूज: अभी स्कूल—कालेज खोलना उचित नहीं—कर्नाटक, सीएम को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष (कैबिनेट स्तर) बिट्टू कर्नाटक ने मौजूदा परिस्थितियों में स्कूल—कालेज खोलने के निर्णय को स्थगित रखने का अनुरोध मुख्यमंत्री…