HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: उत्पादों को उचित बाजार दिलाना और एक्सपोर्ट करना जरूरी—विधायक, 'एक्सपोर्ट्स...

Bageshwar News: उत्पादों को उचित बाजार दिलाना और एक्सपोर्ट करना जरूरी—विधायक, ‘एक्सपोर्ट्स कॉन्क्लेव’ में समझी बारीकियां

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस क्रम में 20 सितम्बर से 26 सितम्बर तक वाणिज्य सप्ताह चल रहा है। इसी क्रम में बागेश्वर में ‘एक्सपोर्ट्स कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास ने किया।

उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक चन्दन रामदास ने कहा कि ऐसे आयोजनों से उद्यामियों की आय का सृजन होने के साथ-साथ उनकी अर्थव्यवस्था का विकास होता हैं तथा स्थानीय उत्पादों को उचित बाजार उपलब्ध होता है। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न उत्पादों को उचित बाजार की उपलब्धता और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना जरूरी है।

सेमीनार में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने अधिकारियों को कहा कि जनपद में स्थानीय उत्पादों को निवेश करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य स्थानीय बाजार के अलावा अपने उत्पादों को एक्सपोर्ट करना समझाना और इसके लिए प्रेरित करना है।

महाप्रबधक जिला उद्योग केंद्र जीपी दुर्गापाल ने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का उद्देश्य उद्यमियों को अपने स्थानीय उत्पादों को निर्यात करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभ बताते हुए पूरी योजना की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर महानिदेशक डीजीएफटी राकेश कुमार, निदेशक जन शिक्षण संस्थान डॉ. जितेन्द्र तिवारी, प्रबंधक मैग्नेसाइट जॉब चरेन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर, दिलीप खेतवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, जीएस पांगती, चन्द्र शेखर, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमल पंत आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से आये उद्यमियों द्वारा स्टॉल लगाये गये। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी उद्योग पंकज तिवारी ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub