HomeUttarakhandAlmoraविकसित भारत के लिए मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना जरुरी: धामी

विकसित भारत के लिए मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना जरुरी: धामी

✍🏻 मुख्यमंत्री का सोमेश्वर भव्य रोड शो, चुनावी जनसभा को किया संबोधित

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर (अल्मोड़ा): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सोमेश्वर विधानसभा में पहुंचे और विशाल रोड शो निकालकर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

सोमेश्वर में मुख्यमंत्री के रोड शो कार्यक्रम में हजारों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। रोड शो के बाद सीएम रामलीला मैदान पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी बोले कि विकास के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, क्योंकि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का डंका बजा है। उन्होंने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख करते हुए कई उपलब्धियां गिनाई और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रहित में अनेक बड़े फैसले हुए हैं। सीएम ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना को साकार करने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। उन्होंने अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

 

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी अजय टम्टा ने कहा कि उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत सोमेश्वर से ही की है और क्षेत्रीय जनता के आशीर्वाद से ही वे पंचायत से लेकर संसद तक पहुंचे हैं। उन्होंने इसके लिए आभार जताते हुए इस लोकसभा चुनाव में मत देकर फिर आशीर्वाद देने की अपील की, ताकि लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की पुनः सेवा करने का मौका मिले। कैबिनेट मंत्री एवं सोमेश्वर की विधायक रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में तेज रफ्तार से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने अजय टम्टा को भारी अंतर से विजयी बनाने की अपील जनता से की।

इस मौके पर विभिन्न संगठनों के कई लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली। रोड शो व चुनावी जनसभा में लोकसभा सह प्रभारी दीपक मेहरा, लोकसभा संयोजक शिव सिंह बिष्ट, लोकसभा सह संयोजक विरेंद्र बल्दिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र गोस्वामी, विधानसभा विस्तारक दिनेश धानिक, विधानसभा सह संयोजक ललित दोसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, रैली प्रभारी भुवन जोशी, ललित लटवाल, रैली सह प्रभारी महेश नयाल, पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, ज्योति साह मिश्रा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सिकंदर पवार, मंडल अध्यक्ष अंजलि जोशी, वीरेंद्र चिलवाल, भूपाल परिहार, प्रदीप नगरकोटी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सिंह, मंडल महामंत्री कैलाश बोरा, उमेश मेहरा, अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी देवेंद्र जलाल, भूपाल मेहरा, जिला संयोजक सोशल मीडिया कृपाल बिष्ट, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलखवाल, देवेंद्र जोशी, कुन्दन लटवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनता उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments