HomeUttarakhandAlmoraAlmora: सदियों पुरानी परंपरा ‘बैसी’ को कायम रखना जरूरी-महरा

Almora: सदियों पुरानी परंपरा ‘बैसी’ को कायम रखना जरूरी-महरा

  • विधायक ने झालडुंगरा में विकास के लिए 03 लाख देने की घोषणा
    सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

    पहाड़ की सदियों पुरानी परंपरा ‘बैसी’ को कायम रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह बात जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कही। श्री महरा लमगड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत झालडुंगरा में आयोजित 22 दिनी बैसी में पहुंचकर यह बात कही। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए विधायक निधि से 03 लाख रुपये देने की घोषणा की।

क्षेत्र भ्रमण के तहत झालडुंगरा पहुंचकर विधायक मोहन सिंह महरा ने कहा कि बैसी हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। जिसे कायम रखना जरूरी है, तभी आने वाले पीढ़ी अपनी संस्कृति को समझ पाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है, यहां देवी देवताओं निवास करते हैं और मंदिर हमारे आस्था का केंद्र है। उन्होंने भगवान हरु देवता के मंदिर में आयोजित बैसी में भगवान हरु देवता से आशीर्वाद लेते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने ग्रामीणों को आह्वान किया कि वे आपसी तालमेल से परंपराओं को आगे बढ़ाएं। इस दौरान उन्होंने गांव में विकास कार्यों के लिए 03 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही विभिन्न समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व झालडुगरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें फूल मालाएं और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र रावत, ग्राम प्रधान गोविंद सिंह बगडवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत सिंह रावत, जीवन सिंह रावत, दीवान सिंह, हवलदार महिपाल सिंह बगड़वाल, पूर्व प्रधान प्रताप राम, धन सिंह बगड़वाल, धन सिंह गैड़ा, कंुवर सिंह मालगुजार, जोध सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बगड़वाल, विनोद सिंह, हयात राम, बयाली के प्रधान बिशन मनराल, शिवराम, जगन्नाथ सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments