BageshwarUttarakhand

Bageshwar: सफलता के लिए पढ़ाई के साथ बहुआयामी होना जरूरी—अनुराधा

— राजकीय इंटर कालेज बागेश्वर के वार्षिकोत्सव में बोलीं जिलाधिकारी
— रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां, उत्कृष्ट कार्य पर छात्र—छात्राएं पुरुस्कृत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय इंटर कालेज बागेश्वर का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को ज्ञानवर्धक चीजें बताते हुए प्रेरित किया और कहा कि मौजूदा दौर में पढ़ाई के साथ बहुआयामी होना अति आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करने तथा सदैव नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा आज के दौर में पढ़ाई के साथ ही बहुआयामी होना अति आवश्यक है, तभी सफलता मिल सकती है। इसलिए विद्यार्थी अभी से अपने हुनर पहचानें और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े। उन्होंने कहा सफलता का कोई शार्टकट तरीका नहीं होता है। मेहनत ही सफलता की कुंजी है। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि मोबाईल व लैपटाप पर ज्ञानवर्द्धक विषयवस्तु ही देखें और सुनें। समय का प्रबंधन अति​ आवश्यक है। उन्होंने कहा बच्चे घर के साथ ही बाहर भी एक-दूसरे की इज्जत करना अवश्य सीखें। यह भी कहा कि कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नहीं होता है। इसलिए सभी कार्यों को समान तवज्जो देनी चाहिए। अपना कार्य स्वयं करने की आदत डालें तथा अपने अग्रजों व साथियों से समन्वय बनाकर चलें।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी तथा विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब देने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए विद्यालय मैदान की सुरक्षा दीवार, मंच में टिन शैड, जीर्ण-क्षीर्ण विद्यालय भवन की मरम्मत कराने, एक सभागार की मांग करते हुए विद्यालय क्षेत्र में नियमित पेयजल व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा गढ़वाली, कुमाउंनी व देशभक्त गीतों के साथ ही शिक्षापरक नाटक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, कर्नल वीके उप्रेती, लेफ्टिनेंट कर्नल रवीन्द्र भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी जुनैद अहमद, परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलड़िया, प्राचार्य डायट डॉ. एसएस धपोला, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, सभासद नीमा दफौटी, नीमा ग्याराकोटी, दलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, किशन सिंह मलडा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक व बच्चें मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती