Almora: भैसियाछाना बीडीसी में छाये रहे पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की मुद्दे

— नहीं पहुंचे तीन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कड़ा ऐतराज सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविकासखंड भैसियाछाना की बीडीसी बैठक में आज बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य…

— नहीं पहुंचे तीन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कड़ा ऐतराज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखंड भैसियाछाना की बीडीसी बैठक में आज बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व पशुपालन की समस्याएं प्रमुखता उठी। लंबे समय से बनी कई समस्याओं पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। बैठक में सदस्यों ने तीन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने कड़ा ऐतराज किया। जिस पर सीडीओ ने स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

विकासखंड भैंसियाछाना क्षेत्र पंचायत बैठक बुधवार को ब्लाक प्रमुख खुशबू पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने बिजली, शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य, सड़क तथा पशुपालन की समस्याएं उठाई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने बैठक में सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग व शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई।

बैठक में ग्राम प्रधान सल्ला ने गांव में पोलों के बीच की दूरी कम करने व ट्रांसफार्मर बदलने, प्रधान काचुला ने पूर्व में प्रस्तावित योजना का कार्य पूरा करने, प्रधान कलौन ने बिजली के पोल बदलने, कुंज रतौड़ा में पोल लगवाने, प्रधान नौगांव ने विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने, प्रधान दशौं ने जल संस्थान से 15 नवंबर तक योजना की डीपीआर उपलब्ध करवाने, प्रधान नौगांव ने बखरियाटाना के 5 परिवारों को पेयजल लाइन उपलब्ध करवाने, अटल आदर्श विद्यालय नौगांव में सरकार के निर्देशों के अनुसार अंग्रेजी माध्यम से कक्षाएं संचालित करने, प्रधान डूंगरलेख ने टूटी सिंचाई गूल की मरम्मत करने, क्षेत्र पंचायत सदस्य लिंगुड़ता ने जैगन नदी से हो रहे भू कटाव को रोकने के लिए चेकडैम बनाने, प्रधान नौगांव में कुनखेत में सिंचाई नहर बनाने, सदस्य कांचुला ने महतगांव तक सड़क निर्माण तथा प्रधान दियारी ने दियारी से पनुवानौला तक सड़क मार्ग बनाए जाने की मांग प्रमुखता से रखी। विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों ने 14वें तथा 15वें वित्त, राज्य वित्त के कार्यों की एमबी पूर्व की भांति कराने की मांग की। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पंत सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन बीडीओ हेमचंद्र कांडपाल ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *