BageshwarUttarakhand

बागेश्वर: बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई व आवास के मुद्दे छाए रहे, 46 शिकायतें दर्ज

✍️ कपकोट के कन्यालीकोट में लगा बहुद्देश्यीय शिविर, दर्जनों लोगों ने उठाया लाभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के विकासखंड कपकोट के राइंका कन्यालीकोट परिसर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। जिसमें जन शिकायतों के रुप में बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास, सिंचाई नहर व मोटरमार्गों के मुद्दे छाए रहे। जिसे जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के तहत एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बहुउद्देशीय शिविर में कुल 46 समस्याएं व शिकायतें दर्ज हुई।

बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर में आए व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व दिव्यांग प्रमाण पत्र समेत विभिन्न पेंशन के संबंध में 38 लोगों को जानकारी प्रदान की गई। साथ ही 11 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए। दो लाभार्थियों को कान की मशीन, एक को व्हीलचेयर, एक लाभार्थी को छड़ी प्रदान की। उद्यान विभाग ने 30 काश्तकारों को बीज व दवाएं कीं। पशुपालन विभाग ने 60 पशुपालकों को दवाई वितरित की। आयुष विभाग ने 114 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। 8 लोगों का प्रकृति परीक्षण भी किया गया। पूर्ति विभाग द्वारा 12 नए राशन कार्ड बनाने की औपचारिकता पूरी की। इनके अलावा अन्य विभागों ने अपने—अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से लोगों को रुबरु कराया।

शिविर में विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने मिल—जुलकर विकास के कार्यों को गति देने का आह्वान किया। यह भी कहा कि कपकोट विधानसभा का कोई भी गांव संचार विहीन नहीं रहेगा। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने सभी विभागों को आपसी तारतम्य के साथ अंत्योदय अवधारणा के तहत कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने शिविर में प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सकारात्मकता के साथ एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने राइंका कन्यालीकोट का भी निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर छात्राओं से अंग्रेजी, गणित, विज्ञान से सम्बंधित विषयों के सवाल पूछे। इसके बाद जिलाधिकारी एवं विधायक ने जगथाना में ट्राउट मत्स्य तालाबों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जगथाना में क्लस्टर आधारित मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। शिविर में निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, सीडीओ आरसी तिवारी, डीएचओ आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, ईई पेयजल निगम वीके रवि, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती