देहरादून। सरकार ने मणिकांत मिश्रा को बागेश्वर का एसपी बना कर भेजा गया है। आपको बता दें कि बागेश्वर की निर्वतमान एसपी रचिता जुयाल को कल ही राज्यपाल की परिसहाय बना कर भेजा गया था। मण्किांत मिश्रा अब तक एसपी सीआईडी सेक्टर देहरादून थे। एसपीएस आईपीएस एसएल 2018 बैच के अधिकारी मणिकांत अब बागेश्वर की कानून व्यवस्था का चुस्त दुरूस्त करेंगे। इसके अलावा आईपीएस वी मुरूगेशन को पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम पुलिस मुख्यालय देहरादून के वर्तमान दायित्व के अलावा प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
आईपीएस अजय प्रकाश अंशुमान को पुलिस महानिरीक्षक दूर संचार व महानिरीक्षक कारागार के दायित्व के अलावा पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना व सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीपीएस चंद्र मोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी देहरादून बनाया गया है।
देखें सूची
देहरादून ब्रेकिंग : आईपीएस मणिकांत के हवाले बागेश्वर, तीन और अधिकारियों की जिम्मेदारियां बढ़ीं
देहरादून। सरकार ने मणिकांत मिश्रा को बागेश्वर का एसपी बना कर भेजा गया है। आपको बता दें कि बागेश्वर की निर्वतमान एसपी रचिता जुयाल को…