IPL 2022 : मुंबई इंडियंस में चमका उत्तराखंड का आकाश मधवाल

देहरादून। उत्तराखंड के कई युवा IPL में गेंद व बल्ले से अपना लोहा मनवा रहे हैं, लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) से खेलने वाले…

Cricketer Akash Madhwal

देहरादून। उत्तराखंड के कई युवा IPL में गेंद व बल्ले से अपना लोहा मनवा रहे हैं, लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) से खेलने वाले आकाश मधवाल पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आइपीएल में जगह बनाई है। Cricket Association of Uttarakhand ने इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मानते हुए आकाश मधवाल की पीठ थपथपाई है।

Cricketer Akash Madhwal
उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर आकाश मधवाल (Akash Madhwal) का चयन आइपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए हुआ है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बीच सत्र में आकाश मधवाल को बेस प्राइज 20 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है।


चोटिल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह आकाश मधवाल आगामी दो मैचों में मुंबई के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। आकाश मधवाल क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड से आइपीएल में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

सीएयू सीनियर पुरुष टीम के मीडियम पेसर आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस में बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे। बीते सत्र में आकाश रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु में बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे। सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि यह उत्तराखंड के लिए बहुत खुशी की बात है कि आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस के खेमे से जुड़े हैं।

बताया कि सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने की स्थिति में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है। आकाश के चयन से अन्य खिलाड़ि‍यों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य कई खिलाड़ी भी आइपीएल में पदार्पण करते नजर आएंगे।

आकाश मधवाल के घर में खुशी का माहौल
ऊधर, आकाश मधवाल के रुड़की स्थित घर में भी खुशी का माहौल है। आकाश की मां आशा मधवाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर जब बेटे आकाश मधवाल का फोन आया तो वह बहुत खुश थे, उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया है।

उन्होंने कहा कि आकाश को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था। वह स्कूल से पहले व स्कूल के बाद सीधा दिल्ली रोड स्थित अवतार क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास के लिए जाते थे। कहा कि आज बेटे की उपलब्धि पर गर्व हो रहा है। परिवार व रिश्तेदारों के बधाई के फोन आ रहे हैं।

बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंची KGF Chapter 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *