सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जनपद के स्कूल, कालेजों, शिक्षण संस्थानों आदि में विविध कार्यक्रम हुए। राजूहा बागपाली, राप्रावि बजेला, एसएसजे कैंपस के शिक्षा शास्त्र विभाग में इस मौके पर विशेष कार्यक्रम हुए।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में भव्य कार्यक्रम हुआ। विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं की दो क्रिकेट टीमों के बीच हुआ मैच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। बालिकाओं ने जहां एक ओर बल्लेबाजी में छक्के पर छक्के मारे वहीं महिला गेंदबाजों ने विकेट भी चटकाये। इस प्रतोयोगिता में बागपाली क्रिकेट टीम ने विजय प्राप्त की। महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए महिला अभिभावकों के बीच हुई प्रतियोगोताओं को भी बहुत रुचि के साथ देखा व सराहा गया। दौड़ स्पर्धा, भाषण प्रतियोगिता व निबंध प्रतोयोगिता के आयोजनों में बालिकाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने के चलते आयोजन का स्तर भी बढ़ गया। समारोह के मुख्य अतिथि गोविन्द गोपाल ने उपस्थित महिला समूह को शुभकामनाएं दीं। समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति की सक्रिय सदस्य दीपा देवी को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में नीला प्रथम, कोमल द्वितीय, प्रीति तृतीय, 200 मीटर की दौड़ में करिश्मा प्रथम, पूनम द्वितीय, काजल तृतीय, भाषण में सुनीता प्रथम, तनिशा द्वितीय, काजल तृतीय, कुर्सी दौड़ में काजल प्रथम, चाँदनी द्वितीय, महिलाओं की कुर्सी दौड़ में प्रीति प्रथम, पुष्पा देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा लूडो व कैरम प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ जिसमें बालिकाओं ने रुचिपूर्वक हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालिकाओं के क्रिकेट मैच में बागपाली की टीम ने 9 रन से सुवाखान की टीम को हराया। पूनम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में क्रिकेट मैच काफी आकर्षक रहा। सैकड़ों बच्चों, ग्रामीण महिलाओं व युवा वर्ग ने प्रतिस्पर्धी का पूरा आनन्द लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिलाओं व बालिकाओं को पुरुस्कार वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, एस एम सी अध्यक्ष राजन राम, सदस्य दीपा देवी व ग्रामीण महिलाओं व बच्चों ने अपने विचार भी रखे। संचालन प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत, अतिथि गोविन्द गोपाल, अध्यक्ष राजन राम, शिक्षक महेश चंद्र भट्ट, दिनेश भट्ट, एस एम सी सदस्य, दीपा देवी, पुष्पा देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, सरूली देवी, किशन राम, गीता देवी आदि सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।
विकासखंड धौलादेवी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला का कार्यक्रम विद्यालय बंद होने के चलते ग्राम सभा में ही हुआ।शुरूआत सहायक अध्यापक भास्कर जोशी ने अनिल कार्की की कविता “पहाड़ में नमक बोती महिलायें” के साथ की —
कभी रिश्तों की तुरपाई करती,
तो कभी देश का मान बढ़ाती…
घर की रसोई से दहलीज तक
जिम्मेदारियों का श्रृंगार कर,
सपनों में रंग भरने बाहर निकलती।
थकती नहीं चलती जाती है,
तभी सशक्त गाथाओं का
इतिहास कहलाती है।
नारी है ये, शतरूपाशाली है ये।
इस मौके पर सेवीत क्षेत्र की सभी माता अभिभावकों को उनके पाल्यों और शिक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन कोरोना के कारण बेहद सादा रखा गया। शिक्षक भास्कर जोशी ने बताया कि विद्यालय की परिपाटी रही है महिला दिवस व मातृ दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाना जाता है, लेकिन इस बार विद्यालय बंद होने के कारण ग्राम सभा में ही यह आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी माताओं और आमाओं जे लिए शुभकामना संदेश लिखे ग्रीटिंग कार्ड व बुगे प्रदान किये। इस अवसर पर माताओं के हाथों माह मार्च की दीवार पत्रिका जो कि महिला दिवस विशेष थी का विमोचन भी किया गया।
एसएसजे परिसर के शिक्षा शास्त्र विभाग में बीएड व एमएड के विद्यार्थियों ने स्व रचित कविता, लेख, पोस्टर व भाषणों के माध्यम से अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार रखे। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र व संकायाध्यक्ष प्रो. बीआर ढ़ौढ़ियाल ने की। प्रो. भीमा मनराल ने महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता के विषय में अपने विचार रखे। गेस्ट फैक्लटी के रूप में कार्यरत सुश्री अंकिता कश्यप ने महिला अधिकारों पर चर्चा की। संचालन एमएड छात्र विजय गोस्वामी ने किया। इस मौके पर प्रो. अमित शुक्ला, प्रो. एनसी ढ़ौढ़ियाल, प्रो. आरएस पथनी, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. देवेंद्र चम्याल, जगमोहन जोशी, राजेंद्र, दीपक, आनंद, सावित्री आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में शैलजा, रमेश, मनीष, किरन, हिमांशु, गीता, खुशबू, कविता पूजा सहित कई विद्यार्थियों ने महिलाओं के संदर्भ में ओजस्वी विचार व्यक्त किये।