गरूडाबांज में कबड्डी प्रतियोगिता के रोचक मुकाबले, गौरव पांडे ने किया उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा धौलादेवी में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

धौलादेवी में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश संयोजक गौरव पांडे ने किया।

क्रीड़ा प्रभारी व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश सिंह चौहान ने बताया कि ब्लॉक खेल महाकुंभ द्वितीय दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता हुई। जिसका शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश संयोजक गौरव पांडे ने खेल मैदान गुरूडाबांज में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गुरडाबांज त्रिवेद्र सिंह ने। प्रतियोगिता में धौलादेवी विकास खंड की 08 न्याय पंचायत की 27 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौरव पांडे ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।

आज हुए मुकाबलों में अंडर 14 आयु वर्ग में बालक वर्ग में लक्ष्मी शिक्षा निकेतन दन्या प्रथम, जीआईसी बमनस्वाल द्वितीय और जीआईसी गुरूडाबांज तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में जीआईसी बाराकूना प्रथम, जूनियर हाईस्कूल मल्ला गैराड द्वितीय और आदर्श जूनियर हाईस्कूल धौलादेवी तृतीय रहे।

वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में गांधी इंटर कालेज पनुवानौला प्रथम, बाराकूना द्वितीय और जीआईसी चमतोला तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अंडर 21 वर्ग में बालक वर्ग में जीआईसी दन्या प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं का संचालन आनंद बल्लभ पांडे व ब्लॉक खेल समन्वयक राजेंद्र नयाल ने किया। निर्णायक मंडल में राजेंद्र नयाल, प्रेम धामी, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र, जोगेंद्र, महेश पंत, रेखा, मिथलेश, गिरीश, राजदीप, सोनू पंत, पंकज टम्टा रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *