HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः मानसून की सक्रियता से 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

बागेश्वरः मानसून की सक्रियता से 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

👉 प्रशासन अलर्ट मोड में, आपदा कंट्रोल रूम स्थापित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः मानसून के सक्रिय होते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिले के सभी तहसीलों में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए हैं। साथ ही टॉल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने इन केंद्रों में तैनात कर्मचारियों से 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही घटना की सूचना जिला मुख्यालय तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए।

डीएम पाल ने कहा कि वर्तमान में मानसून सक्रिय हो गया है, जिस कारण जनपद अंतर्गत अनेक स्थान पर प्राकृतिक आपदाओं (भू-स्खलन, भवन क्षति व बाढ़ आदि) के कारण घटनाएं घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है। घटनाओं के घटित होने की स्थिति में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए जनपद के प्रत्येक तहसील में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिनमें कार्मिकों की तैनाती की गई है।

कहीं आपदा घटित होने पर आपदा कंट्रोल रूम बागेश्वर के नंबर 05963-220196, 220197, 8859223535, 7536827373, 9634912152 तथा टोल फ्री नंबर 1077 (बीएसएनएल उपभोक्ता हेतु) जारी किए हैं। तहसील बागेश्वर के 05963-220003, 9410774884, तहसील कपकोट 7895061970, तहसील गरुड़ 7088802332, 7456917292, तहसील कांडा 05963-241243, तहसील काफलीगैर 7500995563 तथा तहसील दुग-नाकुरी के मोबाइल नंबर 8430280154 पर देने की सभी से अपील की है।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments