Bageshwar News: विधानसभा सामान्य निर्वाचन—2022 के लिए जरूरी तैयारियां व व्यवस्थाएं करने के निर्देश, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविधानसभा सामान्य निर्वाचन—2022 की प्रारंभिक तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने व्यवस्थाएं,…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधानसभा सामान्य निर्वाचन—2022 की प्रारंभिक तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने व्यवस्थाएं, तैयारियां और संशोधन से सबंधित सूचनाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त हुए हैं। कोविड संक्रमण के मद्देजनर विशेष आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं की जानी हैं। एक जनवरी 2022 की तिथि के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी, मतदेय स्थलों का पुननिर्धारण आदि विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जानी है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जनपद में रिटर्निंग आफिसर, सहायक आफिसर की तैनाती, मतगणना हॉल में अधिकतर सात टेबल लगाई जा सकती हैं। ऐसे में मतगणना के लिए पर्याप्त केंद्रों का निर्धारण किया जाना है। जिनकी संख्या तीन तक हो सकती है।

पोस्टल बैलेट व इटीपीबीएस के लिए पृथक हॉल होगा और पृथक रिटर्निंग आफिसर की तैयारी होगी। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जिसके लिए ग्रामसभावार टीम तैयार होगी। जिन मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। ऐसे की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान डीएम विनीत कुमार, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्य आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *