देहरादून। कोरोना के खौफ के कारण कालेजों का भी शैक्षणिक सत्र प्रभावित हुआ है। अब सरकार ने राज्य के सभी महाविद्यालयों और प्रदेश के विश्वविद्यालयों तथा इनके संघटक कालेजों के लिए कार्यक्रमों की डेटशीट जारी कर दी है। प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने इस पत्र को हस्ताक्षर करके सभी महाविद्यालयों व विश्व विद्यालयों में भेज दिया है।
पत्र के अनुसार कालेजों व विश्व विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी जगह 7 जून 2020 तक पूरा करा लिया जाए।एक जुलाई से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और ये एक माह में हर हाल में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद एक अगसत से शिक्षणरत विद्यार्थियों की कक्षाएं आरंभ की जाएंगी और एक सितंबर से नए विद्यार्थियों का प्रवेश शुरू कर दिया जाए। कालेजों में ग्रीष्म कालीन अवकाश के बारे में अलग से निर्णय लिया जाएगा।
हायर एजुकेशन ब्रेकिंग : सभी कालेजों में पठन पाठन 7 जून तक निपटाने के निर्देश, एक जुलाई से होंगी परीक्षाए
देहरादून। कोरोना के खौफ के कारण कालेजों का भी शैक्षणिक सत्र प्रभावित हुआ है। अब सरकार ने राज्य के सभी महाविद्यालयों और प्रदेश के विश्वविद्यालयों…