✍️ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मतगणना केंद्र जाकर व्यवस्थाएं परखीं
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा चुनाव मतगणना के लिए की गई तैयारियों तथा सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
दोनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए मशीन लाने ले जाने वाले कार्मिकों के लिए अलग-अलग रंग की कलर कोडिंग की गई है। मतगणना प्रक्रिया तथा परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्ट्रांग रूम से लेकर सभी बैरिकेडिंग की गई गलियों एवं गणना स्थल तथा आवाजाही के सभी स्थानों के साथ ही समूचे परिसर को सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाने के इंतजाम किए गए हैं। पाल ने सुरक्षा के दृष्टिगत परिसर के बाहर तथा अंदर आवाजाही को नियंत्रित करने के साथ अनावश्यक व अनधिकृत आवाजाही पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही मतगणना परिसर के पास वाहनों का आवगमन भी पूर्णतया वर्जित रखने को कहा है। इस दौरान मीडिया सेंटर, रिजर्व गणना कर्मियों और काउंटिंग एजेंट्स के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एनएस नबियाल,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुराग आर्य,मोनिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।